img-fluid

शरीर के इन अंग पर तिल होना किस बात का संकेत है शुभ या अशुभ ? जरूर जान लें ये रहस्‍य

May 20, 2021

नई दिल्ली: हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल होता है. समुद्र शास्त्र अनुसार तिलों से भी व्यक्ति की लाइफ के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. तिल काले, भूरे और लाल रंग के होते हैं. तिल शुभ है या अशुभ इस बात का पता उसके मौजूदा स्थान से लगाया जा सकता है.

सभी के शरीर पर तिल (Moles) होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंगों पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. समुद्र शास्त्र के कई जानकार ये भी कहते हैं कि शरीर के तिलों से किसी व्यक्ति के भविष्य (Future) के बारे में भी जाना जा सकता है.

शरीर के अलग-अलग अंगों पर मौजूद तिलों का मतलब
नाक पर तिल का मतलब
नाक पर तिल (Mole) हो तो व्यक्ति प्रतिभा संपन्न और सुखी होता है. वहीं महिलाओं की नाक पर तिल उनके सौभाग्यशाली होने का सूचक है.



नामिका अंगुली पर तिल का मतल
हाथों की अनामिका अंगुली (Ring finger) पर तिल के होने से धन और यश की कभी कमी नहीं होती. सबसे छोटी अंगुली पर तिल के होने से व्यक्ति यशस्वी बनता है, जिनकी हथेली के बीच में तिल हो तो वो व्यक्ति भाग्यवान होता है.

होंठ पर तिल का मतलब
महिलाओं के होंठ पर तिल होना कामुक और विलासिता का संकेत है. ऐसी महिलाओं के लोग दीवाने होते हैं. यह ज्यादा चालाक होती हैं.

महिलाओं के माथे पर तिल का मतलब
समुद्र शास्त्र के मुताबिक जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वे आत्मविश्वास से भरपूर होती हैं. ऐसी महिलाएं बिना किसी की मदद के अपना रास्ता खुद बनाती हैं, और अपना मुकाम हासिल करती हैं. जिन महिलाओं के माथे के दाईं ओर तिल होता है उनके जीवन में सदैव धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

अंगूठे पर तिल
अंगूठे पर तिल वाली लड़कियां बेहद ही शांत व न्यायप्रिय होती हैं. कर्म करने में विश्वास होने से ये लड़कियां कड़ी मेहनत करने से भी कतराती नहीं है.

दाएं गाल पर तिल का मतलब
दायें गाल पर तिल हो तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सफल रहता है, वहीं बायें गाल पर तिल का होना संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताता है.

Share:

  • राजस्थान में टिड्डियों के हमले का खतरा, अलर्ट जारी

    Thu May 20 , 2021
    राजस्थान। पिछले साल की तरह इस बार भी राजस्थान में रेगिस्तानी (Desert in rajasthan) इलकों में टिड्डियों के दल (Locust squads) दिखाई देने लगे हैं। टिड्डियों के हमले के खतरे को देखते हुए जैसलमेर जिले को अलर्ट कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने 17 मई को कहा कि मई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved