उज्जैन। प्रशासन और पुलिस की मेहनत का असर अब दिखाई देने लगा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमण (Corona infection in hospitals) के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। माधव नगर और चरक भवन में पलंग खाली होने लगे हैं। मरीजों में ऑक्सीजन का लेवल बराबर होने पर ऑक्सीजन (Oxygen) की मात्रा भी पर्याप्त बनी हुई है। जिले के हालात अब बेहतर होते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अप्रैल माह के साथ मई माह के प्रथम सप्ताह तक कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे थे। प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस बीच प्रशासन और पुलिस ने संक्रमण की रफ्तार को रोकने के सख्त प्रयास शुरू किए जिसका असर अब दिखाई देने लगा है।
वहीं चरक भवन की पांचवी और छठवीं मंजिल पर कोरोना मरीजों की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभारी अभिषेक जीनवाल ने बताया कि पांचवी मंजिल पर 140 मरीजों के लिए पलंग लगाए गए थे और छठवीं मंजिल पर 92 पलंग की गई थी। यहां अब पांचवी मंजिल पर 80 पलंग खाली हो चुके हैं और छठवीं मंजिल पर सिर्फ 34 कोरोना मरीज भर्ती है। पिछले दिनों ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कई मरीजों की हालत बिगड़ी हुई थी और ऑक्सीजन की पूर्ति करना परेशानी भरा नजर आ रहा था, लेकिन अब मरीजों का ऑक्सीजन लेवल भी ठीक हो चुका है पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मौजूद है।
मरीजों की संख्या कम होने से अस्पताल स्टाफ को भी राहत महसूस हो रही है जो पिछले 2 माह से दिन रात मरीजों के उपचार में लगे हुए थे। चरक भवन और माधव नगर अस्पताल प्रभारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है जिसके चलते संक्रमण की जंग पूरी तरह से जीती जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved