img-fluid

राजस्थान के इस गांव में 25 लोगों की कोरोना से मौत, ग्रामीण बता रहे रहस्यमयी बीमारी

May 22, 2021

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना(Corona) का कोहराम जारी है। यहां के चपोली गांव में कोरोना से 25 लोगों ने दम तोड़ (25 Corona death) दिया है। हैरानी की बात ये है कि बिगड़ती स्थिति के बीच भी गांव वाले कोरोना को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, बल्कि वे इसे एक रहस्यमयी बीमारी बता रहे हैं.
राजस्थान(Rajasthan) के चपोली गांव(Chapoli Village) में कोरोना से हालात काफी ज्यादा खराब हैं. उस एक अकेले गांव में सबसे ज्यादा मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. अब तक कुछ 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और अभी भी स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. बढ़ते मामलों के बीच गांव में स्वास्थ्य सेवाएं भी जवाब दे चुकी हैं. बताया गया है कि इस गांव में लंबे समय से कोई टेस्ट ही नहीं हो पाया है, वहीं टीकाकरण का काम भी इतना धीमा है कि बीमारी फुल स्पीड से फैलती जा रही है.



हैरानी की बात ये है कि इस गांव में बड़े जरूर लापरवाह दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बच्चे ज्यादा गंभीरता भी दिखा रहे हैं और दूसरों को भी कोरोना का खतरा समझाने की कोशिश कर रहे हैं. गांव के एक 11 वर्षीय बच्चे ने भी अपने करीबी रिश्तेदार को कोरोना से खो दिया है, ऐसे में उसे इस महामारी(Pandemic) की गंभीरता का पूरा एहसास है और वो चाहता है कि गांव वालों को भी जल्द हो जाए. लेकिन अभी के लिए गांव में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो यहीं है कि गांव में लोग अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि कई लोगों ने कोरोना से ही दम तोड़ दिया है.
इस बारे में गांव के एक बच्चे ने कहा है कि कोरोना नियमों (Corona Rules) का पालन करना चाहिए. अभी लॉकडाउन चल रहा है तो बाहर नहीं निकलना चाहिए. टेस्ट करा लेना चाहिए पता तो चले कि हम पॉजिटिव की नेगेटिव. डरने की बात नहीं है पर गांव वाले डरते हैं. अब गांव वालों का यहीं डर गांव में कोरोना को तेजी से फैलने का मौका दे रहा है और इस महामारी की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

Share:

  • Covid-19 : Remdesivir पर WHO की रोक, प्री क्वालिफिकेशन लिस्ट से हटाया

    Sat May 22 , 2021
    नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच रेमडेसिविर (Remedesivir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। देश में काफी समय तक रेमडेसिविर को कोरोना का कारगर इलाज माना गया। भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के इलाज में तो इस रेमडेसिविर का जमकर इस्तेमाल हुआ। कहा गया कि इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved