img-fluid

Kangana Ranaut के बॉडी गार्ड पर रेप का आरोप, केस दर्ज

May 22, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े (Kangana Ranaut Bodyguard Kumar Hedge) के खिलाफ मुंबई में एक रेप(Rape) के मामले में एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है. हेगड़े पर आरोप लगाने वाली 30 साल की एक ब्यूटीशियन महिला ने कहा है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर उनका रेप किया है. इन दिनों कोविड से रिकवरी के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मनाली में अपने घर पर फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
दरअसल 30 साल की एक ब्यूटीशियन महिला ने बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े पर यह मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि हेगड़े ने शादी का झांसा देकर उनका रेप किया है. एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता पिछले साल जून में एक फिल्म शूटिंग के समय कुमार हेगड़े से पहली बार मिली थी.



इस शिकायत में महिला ने बताया है कि कुमार हेगड़े ने पहले शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. जब हेगड़े ने साथ रहने के लिए कहा तो वह तैयार हो गई, क्योंकि उसे इस बात की उम्मीद थी कि वह वादे के अनुसार शादी करेगा.
इस शिकायत में महिला ने यह साफ तौर पर बताया है कि जब उसने फिजिकल रिलेशन बनाने से इनकार कर दिया तो कुमार हेगड़े ने इसके लिए मजबूर किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुमार हेगड़े उनसे 50 हजार रुपए भी लिए हैं. यह पैसे उसने यह कहते हुए उधार लिए कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे अपने होमटाउन जाना है. लेकिन जाने के बाद से ही वह उसके संपर्क में नहीं है.

Share:

  • एक किशोर बच्चा प्लास्टिक की बोतलों के सहारे पहुंचा दूसरे देश, कहा -वापस जाने के बजाय मरना पसंद करूंगा

    Sat May 22 , 2021
    स्पेन (Spain) के सेउटा (Ceuta) और मेलिला एन्क्लेव (मेलिला एन्क्लेव ) से प्रवासी यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे है. अधिकांश प्रवासियों को युवा बताया गया है, लेकिन कई परिवार भी है. वे सोमवार की तड़के सेउटा पहुंचने लगे. क्रॉसिंग के दौरान कम से कम एक की मौत हो गई. इसी दौरान एक ऐसा नजारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved