
इंदौर। चंदन नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नाले किनारे जुआ खेल रहे 3 दर्जन लोगों को पकड़ा और हजारों की नगदी इनके पास से जब्त की।
टीआई योगेश सिंह तोमर ने बताया कि हरिओम नगर में नाले किनारे कुछ जुआ चलने की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिशें दी। पुलिस को देख वहा भगदड़ मच गई। घेराबंदी के बाद 36 लोगो को पकड़ा। बताया जा रहा है कि अजय मकवाना नामक जुआरी यह अड्डा चला रहा था। मौके से 96 हजार नकदी तास के पत्ते जब्त हुए। ये लोग कब से यहा जुआ खेल रहे थे पता लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved