img-fluid

पुलिसवालों को तस्करों ने बेरहमी से पीटा

May 26, 2021

दो बाइक पर आए 6 तस्करों की पुलिस को तलाश
इंदौर।  गांधीनगर (Gandhinagar) क्षेत्र के अतंर्गत ग्राम रिजलाय और हिंगोरिया (Hingoria) के बीच कल रात पुलिस (Police) के गश्ती दल पर शराब तस्करों (Liquor Smugglers) ने हमला कर दिया। हमला करने वाले दो आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।


गांधीनगर (Gandhinagar)  थाना प्रभारी संतोषसिंह यादव के मुताबिक रात को गांधीनगर (Gandhinagar)  थाने के प्रधान आरक्षक बालसिंह व आरक्षक मनोज बाइक से गश्त कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने घेरकर लाठियों से उन पर हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरह पीटा। इस घटना में हेड कांस्टेबल को ज्यादा चोट आई है। चूंकि अंधेरा था, इसलिए बदमाश इसका फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पुलिस (Police) ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया है। टीआई का कहना है कि हमला करने वाले दो बदमाशों का चेहरा पहचान लिया गया है। पुलिस (Police) ने घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों की नाकाबंदी कर छानबीन भी की, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया। सूत्रों का कहना है कि उक्त पुलिसकर्मी गांव में बिकने वाली अवैध शराब पकडऩे गए थे। लौटते समय उन पर हमला हुआ। पुलिस ने आज सुबह क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के यहां भी दबिश दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।

Share:

  • कचरे से कमाई करने वाले निगम का नया प्रयोग, भंगार वाहनों से तैयार की 30 नई चमचमाती गाडिय़ां

    Wed May 26 , 2021
    इन्दौर।  नगर निगम ने कचरे से कमाई के साथ-साथ अब कई नए प्रयोग किए हैं, जिससे लाखों की नई गाडिय़ां नहीं खरीदना पड़ रही हैं। पिछले आठ माह के दौरान निगम ने कबाड़ में पड़ी गाडिय़ों और सामग्री से 30 नई चमचाती गाडिय़ां बना दीं। इनमें कई शव वाहन, मृत पशु उठाने वाले वाहन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved