img-fluid

OMR शीट पर हो सकते हैं CBSE 12th की बोर्ड परीक्षा, सेल्‍फ सेंटर बनेंगे स्‍कूल

May 27, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट (Corona) के चलते टाली गई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 12th Exam 2021) पर 01 जून को फैसला होने जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board) ने शिक्षा मंत्रालय(Ministry of Education) को 15 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्‍ताव भेजा है जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) 01 जून को करेंगे.
बता दें कि 23 मई को आयोजित हुई हाई लेवल मीटिंग में सभी राज्‍यों के शिक्षा सचिवों ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपना पक्ष रखा है. शिक्षा मंत्री सभी प्रस्‍तावों पर विचार के बाद अगले सप्‍ताह अपना फैसला सुनाने जा रहे हैं.



जारी जानकारी के अनुसार, बोर्ड छोटे फॉर्मेट में भी एग्‍जाम आयोजित कर सकता है ताकि समय से रिजल्‍ट तैयार किए जा सकें. पहला प्रस्‍ताव यह था कि केवल महत्‍वपूर्ण सब्‍जेक्‍ट्स के एग्‍जाम लिए जाएं और बाकी सब्‍जेक्‍ट्स में इंटरनल असेस्‍मेंट के आधार पर छात्रों को नंबर दे दिए जाएं. दूसरा प्रस्‍ताव यह था कि परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर इसे छोटा और आसान बनाया जाए.
इसके मुताबिक छात्रों को आंसर लिखने के लिए कॉपी की बजाय OMR शीट दी जा सकती है. छात्र MCQ सवालों के जवाब ओएमआर शीट में ही देंगे. इसके अलावा, गैर जरूरी ट्रांस्‍पोर्टेशन से बचने के लिए स्‍कूलों को सेल्‍फ सेंटर बनाया जा सकता है. इससे छात्रों को एग्‍जाम सेंटर तक जाने के लिए ज्‍यादा दूर नहीं जाना होगा.
इस पैटर्न के तहत एग्‍जाम की समय-सीमा भी घट जाएगी. इसके अलावा स्‍कूल खुद ही अपने स्‍टूडेंट्स की कॉपियां चेक करेंगे. कुल 45 दिन में पूरी परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो छात्र कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं दे सकेंगे, उनके लिए अगस्‍त में अलग एग्‍जाम आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 01 जून को करेंगे.

Share:

  • पश्चिम बंगाल​ : चक्रवात 'Yaas' ने मचाई तबाही, राहत और बचाव अभियान में जुटी भारतीय नौसेना

    Thu May 27 , 2021
    नई दिल्ली । विशाखापत्तनम से ​​पश्चिम बंगाल (West Bengal) भेजी गईं भारतीय नौसेना (Indian Navy) की सात टीमों ने चक्रवात ‘यास’ (Cyclone ‘Yaas’) से हुई तबाही के बाद ​दूसरे दिन सुबह का उजाला होने के साथ ही ​राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। ​​प्रभावित जिलों में ​​​लोगों की सहायता के लिए ​​भेजी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved