img-fluid

संगीतकार बप्पी लहरी ने एक्टर के तौर पर की थी करयिर की शुरूआत, किशोर कुमार के साथ किया था काम

May 29, 2021

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) में 80 के दशक में बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का खूब नाम हुआ. उनके म्यूजिक को खूब पसंद किया गया. म्यूजिशियन (Musician) अपने पीक पर 80 के दशक में ही थे. मगर बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि बप्पी लहिरी ने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर (Actor) के तौर पर साल 1974 में की थी. वे इस दौरान महान गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) के साथ काम करते नजर आए थे. अब संगीतकार ने पुराने दिनों को याद किया है और किशोर दा के साथ अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में बप्पी दा तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं और किशोर कुमार भी इस फोटो में अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. 

किशोर दा संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

बप्पी लहिरी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फोटो शेयर (Photo Share) की है. ये फोटो उनकी डेब्यू फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी की है. इस फिल्म का निर्देशन किशोर कुमार ने किया था. साथ ही वे फिल्म में एक्टर भी थे. इसका टाइटिल उन्होंने अपनी फिल्म चलती का नाम गाड़ी से मिलता-जुलता रखा था जिसमें वे अपने दोनों भाई आशोक कुमार और अनूप कुमार संग नजर आए थे. हालांकि कशोर कुमार की फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी बॉक्सऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. 


बप्पी लहिरी को पहचानना मुश्किल

बप्पी लहिरी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- वो फिल्म जिससे मैंने एक एक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया था. किशोर कुमार ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया था. साथ ही फिल्म में अशोक कुमार भी थे. फोटो की बात करें तो इसमें बप्पी दा रुमाल सिर पर बांधे हुए हैं और गिटार हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बगल में दाढ़ी बढ़ाए और टोपी पहने किशोर कुमार भी नजर आ रहे हैं. 

किशोर कुमार से था बप्पी लहिरी का गहरा रिश्ता 

बता दें कि किशोर दा को बप्पी लहिरी अपना गुरू मानते थे. बप्पी दा के कई सारे सुपरहिट सॉन्ग्स खुद किशोर कुमार ने ही गाए थे. वहीं पर्सनल लाइफ में भी किशोर कुमार का बप्पी लहिरी से रिश्ता था. किशोर कुमार रिश्ते में बप्पी लहिरी के मामा थे. बता दें कि कुछ समय पहले बप्पी लहिरी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे और अस्पताल में एडमिट भी थे. मगर अब वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस बात की जानकरी म्यूजिक डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए भी दी.

Share:

  • RBI की HDFC बैंक पर बड़ी कार्यवाही, 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

    Sat May 29 , 2021
      नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया. कार लोन देने में कर रहा था गड़बड़ केन्द्रीय बैंक ने HDFC Bank के कार/ऑटो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved