img-fluid

पिता सलीम खान ने किया खुलासा, वे क्यों नहीं लिखते हैं Salman Khan के लिए फिल्म

May 29, 2021

नई दिल्ली । सलमान खान (Salman Khan) और उनकी फिल्मों को बुरा-भला कहना, फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) को भारी पड़ गया है. एक्टर ने केआरके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिससे वे घबरा गए हैं. उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) से मदद की गुहार लगाई है. केआरके ने सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का निगेटिव रिव्यू किया था.

ऐसा माना गया कि यह केस सलमान ने उनकी फिल्म राधे के निगेटिव रिव्यू की वजह से किया है, लेकिन एक्टर की लीगल टीम ने साफ किया है कि उन्होंने यह केस फिल्म का निगेटिव रिव्यू करने की वजह से नहीं किया है. सलमान की लीगल टीम ने केआरके पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सलमान खान और उनके ब्रांड को बदनाम करने की कोशिश की है.


इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान का एक बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें वे फिल्म ‘राधे’ पर अपनी राय दे रहे हैं. वे कहते हैं, ‘दबंग 3 अलग थी, बजरंगी भाईजान अच्छी थी, पर राधे बिलकुल भी अच्छी फिल्म नहीं है, पर कमर्शियल सिनेमा हर व्यक्ति तक पैसे पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाता है. इससे ही सिनेमा और बिजनेस दोनों चलते हैं. सलमान ने इसी हिसाब से काम किया है.’ बता दें कि ‘राधे – योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

सलीम खान ने शोले, डॉन, दीवार जैसी फिल्में लिखी हैं, पर उन्होंने अपने बेटे सलमान के लिए इस तरह की कोई चर्चित फिल्म नहीं लिखी है. जब सलीम से पूछा गया कि वे सलमान के लिए कोई फिल्म क्यों नहीं लिखते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने सलमान के लिए पत्थर के फूल लिखी थी, लेकिन आज जब कोई फिल्म लिखता हूं तो लोग पूछते हैं कि अगर आपकी ये स्क्रिप्ट अच्छी है, तो सलमान खान को क्यों नहीं लेते हैं.’

Share:

  • विवाहिता की मृत्‍यु के काफी पहले भी हूई दहेज की डिमांड, माना जाएगा murder : सुप्रीम कोर्ट

    Sat May 29 , 2021
    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दहेज हत्या के मामले में व्यवस्था देते हुए कहा है कि दहेज की मांग अगर विवाहिता की मौत से काफी पहले भी की गई थी तो भी यह दहेज हत्या मानी जाएगी, क्योंकि दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या में बहुत करीबी संबध है। शीर्ष अदालत ने कहा कि दहेज हत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved