
गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस(Corona virus) से संक्रमित और ब्लैक, व्हाइट, येलो फंगस (Black, White, Yellow Fungus) से ग्रस्त 59 वर्षीय एक मरीज की मृत्यु (Death) हो गयी. मरीज का उपचार कर रहे डॉक्टर ने इस बारे में बताया. शहर के राजनगर इलाके में हर्ष अस्पताल में आंख, नाक, गला (ENT) रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी त्यागी ने बताया, ”कुंवर सिंह का इलाज चल रहा था. लेकिन टॉक्सेमिया Toxemia (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई.”
डॉक्टर ने बताया कि सिंह शहर के संजय नगर से वकील थे और हाल में उन्होंने कोरोना वायरस(Corona virus) से संक्रमित होने के बाद उनसे संपर्क किया था. त्यागी ने कहा, ”24 मई को एंडोस्कोपी जांच(Endoscopy examination) के दौरान उनमें ब्लैक और व्हाइट के अलावा येलो फंगस का भी पता चला था.” उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में मुरादनगर के 59 वर्षीय एक अन्य रोगी का भी इलाज चल रहा है, जिसमें येलो फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved