img-fluid

कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है मध्‍यप्रदेश बोले शिवराज, कांग्रेस ने कहा- बुलाओ नहीं निपटने की करो तैयारी

May 31, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बीच सियासत जारी है। ताजा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े एक वीडियो का है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मध्य प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है’। एमपी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर तंज कसा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यंग्य किया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘शिवराज जी, लहर की तैयारी नहीं करनी है, लहर से निपटने की तैयारी करनी है।’

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक अनिरुद्ध मारू के कोरोना से लड़ने के प्रयासों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘मित्रों, तीसरी लहर की तैयारी हम पूरे प्रदेश में कर रहे हैं। माधव जी अपने क्षेत्र में कर रहे हैं, प्रशासन के साथ मिलकर।’ कांग्रेस ने करीब 5 मिनट के इस वीडियो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम को सलाह दी है कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी नहीं करनी है, बल्कि इससे निपटने की तैयारी करनी है।

मध्य प्रदेश को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई शहरों में इस बीमारी की चपेट में आकर सैकड़ों लोगों की मौत हुई। वहीं अस्पतालों में दवाओं, बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी बवाल मचा। कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही प्रदेश में महामारी पर नियंत्रण को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे के ऊपर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Share:

  • "मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में ख़ंजर का कर रही काम- राहूल गांधी

    Mon May 31 , 2021
    देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने लगी है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी डरा रहा है। इस बीच, पूरे मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन नीति को लेकर केन्द्र सरकार पर हमले किए जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved