img-fluid

पीएम मोदी से शिकायत करती छह साल की बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, राज्यपाल ने लिया एक्शन

June 01, 2021

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) संकट के दौर में स्कूल बंद हैं. लम्बे समय से घरों में कैद बच्चे स्कूल (School) से दूर हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई में ब्रेक ना लगे, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस (Online classes) का इंतजाम शुरू हुआ. लेकिन बच्चों में ये ऑनलाइन क्लासेस परेशानी का सबब भी बनती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे ही एक 6 साल की बच्ची का एक शिकायत भरा वीडियो (Video) काफी चर्चा में है. हालांकि इस वीडियो में बच्ची की शिकायत का जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संज्ञान भी लिया है. 

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची ने ऑनलाइन क्लास से नाखुश होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बच्ची स्कूल से मिलने वाले होमवर्क और लम्बी क्लास को लेकर परेशान है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत ही मनमोहक शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है.

ट्वीट में आगे लिखा गया कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची की इस गुजारिश के बाद ऑनलाइन क्लास में बढ़ने वाले पढ़ाई के बोझ में बच्चों को कुछ राहत मिल सकेगी.  

वीडियो में बच्ची कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है. जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है. बच्ची पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहती है कि मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है. ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

Share:

  • Ranbir Kapoor 20 साल की उम्र में करना चाहते थे शादी, जानें क्‍यों बदला फैसला

    Tue Jun 1 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) में बनी के किरदार को यादगार बना दिया. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ ही दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), कल्कि केकलां (kalki) और सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म में रणबीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved