img-fluid

Paytm की यूजर्स को चेतावनी, कैशबैक का आए ऑफर तो हो जाएं सावधान ! जानें क्‍यों ?

June 01, 2021

नई दिल्ली । भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि फेक वेबसाइट के जरिए एक फर्जी मेसेज सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें 2647 रुपए के कैशबैक ऑफर देने की बात कही जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ा है. फ्रॉड का नया मामला है कि फर्जी वेबसाइट से मोबाइल फोन पर एक मेसेज पॉपअप हो रहा है कि “बधाई हो आपको पेटीएम स्क्रैच कार्ड मिला है.” एकबार यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह Paytm-cashoffer.com. पर रीडायरेक्ट करता है. कंपनी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अक्सर ऐसी योजनाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को सचेत किया है. उन्होंने इस बार भी टि्वटर इसे लेकर जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस तरह के नवीनतम धोखाधड़ी में, एक नकली पेटीएम वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को 2,647 रुपये के कैशबैक का वादा करती है.


ये आ रहा है मैसेज
फ़िशिंग साइटों ऑपरेट होने वाले इस तरह से फर्जी ऑफर्स से यूजर्स पूरी तरह अनजान रहते है. वे इसके जाल में मैसेज के जरिए फंस जाते है जिसमें लिखा रहता है “बधाई! आपने पेटीएम स्क्रैच कार्ड जीत लिया है, इसके बाद एक लिंक पर क्लिक कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रेरित किया जाता है जो उपयोगकर्ताओं को paytm-cashoffer.com नामक साइट पर ले जाता है.

लिंक सिर्फ स्मार्टफोन पर काम करता है
यह लिंक स्मार्टफोन पर काम करता है न कि पीसी यानि कम्प्यूटर पर. यह साइट डिजाइन और पैटर्न के मामले में मूल पेटीएम वेबसाइट के समान ही होती है, जिससे सरल उपयोगकर्ताओं के लिए यह जानना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें ठगा गया है. धोखाधड़ी योजना उपयोगकर्ता को सूचित करती है कि उन्हें 2,647 रुपये का कैशबैक मिला है और साइट फिर उन्हें अपने पेटीएम खाते में भेजने के लिए कहती है. इसके बाद, उपयोगकर्ता को मूल पेटीएम ऐप पर भेज दिया जाता है, जिसमें उन्हें समान राशि का भुगतान करने के लिए कहा जाता है.

व्हाट्सऐप में भेजे क्यूआर कोड को ना करें स्कैन
इस साल की शुरुआत में नोएडा स्थित डिजिटल भुगतान मंच ने अपने यूजर्स को क्यूआर कोड धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी दी थी. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया, “अलर्ट रहें- अगर कोई आपसे पैसे प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप में भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहता है, तो यह एक धोखाधड़ी कॉल है. विश्वास न करें. उन्होंने लिखा चेतावनी: व्हाट्सएप इन दिनों ऐसे धोखेबाजों के लिए एक बेहतर टूल है.”

Share:

  • ICC की बैठक आज, T20 विश्व कप और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों पर होगी चर्चा

    Tue Jun 1 , 2021
      नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी (ICC) की बैठक आज होनी है. इसमें क्रिकेट की विश्व संस्था इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की मेजबानी के लिए भारत (India) की तैयारियों को लेकर चर्चा कर सकता है. आईसीसी (ICC) के एक अधिकारी ने कहा है कि आईसीसी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved