img-fluid

अफगानिस्तान में बीते तीन दिनों में सात हमले, 23 की मौत, 49 घायल

June 02, 2021

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन United Nations Assistance Mission (UNAMA) के अनुसार बीते सप्ताह तीन दिनों में हिंसा की सात वारदातें (Seven attacks in three days) हुईं। इनमें 23 लोगों की मौत हो गई और 49 घायल(23 killed, 49 injured) हुए हैं। ये हमले कंधार, हेलमंड, उरुजगन, साड़ी पुल, परवान और कपिसा प्रांतों में हुए।
दरअसल अफगानिस्तान(Afghanistan) से अमेरिकी सेना(us Army) की वापसी के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अभी अमेरिकी फौज (us Army) की पूरी वापसी नहीं हुई है। पूरी वापसी के बाद हालात और खराब होने की आशंका है।
अमेरिकी सेना(us Army) की वापसी शुरू होने बाद अफगानिस्तान के ये हालात देश में पहले से खराब सुरक्षा स्थिति बताते हैं। देश के गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले माह तालिबान हमलों में 248 लोग मारे गए और 527 लोग जख्मी हुए। माना जा रहा है कि अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के बाद हालात और भी बदतर हो सकते हैं।



खबरों के मुताबिक, इन घटनाओं में परवान प्रांत के एक विश्वविद्यालय में व्याख्याताओं व कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में आईईडी धमाका शामिल है, जिसमें तीन लोग मारे गए।
शिरजाद जिले में दो अन्य नागरिकों की मौत हुई जबकि पूर्वोत्तर प्रांत कपिसा में एक शादी वाले घर पर मोर्टार दागने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इसके अलावा फराह प्रांत में एक विवि कर्मचारी की मौत हो गई और काबुल में एक सरकारी कर्मचारी व उसके ड्राइवर की मौत हो गई। अधिकारियों और अन्य स्रोतों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, हेलमंड, हेरात, बड़गी और पक्तिया प्रांतों में हुई झड़पों में सुरक्षा बल के 12 सदस्य मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।

Share:

  • पोप फ्रांसिस ने चर्च से जुड़े कानूनों में किए बड़े बदलाव, यौन शोषण पर सजा का कानून सख्त

    Wed Jun 2 , 2021
    वेंटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने मंगलवार को कैथोलिक चर्चों(Catholic Churches) से जुड़े कानूनों में बड़े बदलाव(major changes in laws) किए। बताया जा रहा है की पिछले चार दशकों में ये सबसे बड़े बदलाव हैं। चर्च से जुड़े कानूनों में बदलाव के बाद अब पादरियों के लिए नियम और भी सख्त(The rules for the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved