img-fluid

जेलरोड के मोबाइल वालों ने खोल ली दुकान

June 03, 2021

गलियों की दुकानें खुलीं, आधा शटर लगाकर रिपेयरिंग वालों ने भी काम किया
इंदौर।  जिला प्रशासन (District Administration) ने इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और छोटा-मोटा काम करने वालों को छूट दी है, लेकिन इसका फायदा जेलरोड (Jailroad) की मोबाइल दुकान (Mobile Shop) वालों ने उठाया और गलियों में मौजूद दुकानें खोल लीं।


इसका असर यह हुआ कि थोड़ी ही देर बाद दोपहर में जेलरोड (Jailroad)  पर भीड़ जमा होने लगी और जिन लोगों को मोबाइल चाहिए था या मोबाइल रिपेयर (Mobile Repair) करवाने थे वे पहुंच गए। पूरे जेलरोड पर वाहनों की लाइन लग गई। खासकर गलियों में बनी रिपेयरिंग की दुकानों में भी कई लोग पहुंच गए। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों के संचालकों ने भी आधा शटर खोलकर सामान बेचना शुरू कर दिया। कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (social media) का उल्लंघन भी देखा गया।

Share:

  • 'शरिया कानून से छेड़छाड़'; कोरोना और 10 दिन में 2 तूफान, SP सांसद एसटी हसन ने बताया- देश में क्यों आईं आपदाएं

    Thu Jun 3 , 2021
    डेस्‍क। समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने अजीबोगरीब दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है। सपा सांसद ने कहा कि भारत को भाजपा सरकार द्वारा शरीयत कानून को बदलने के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर और चक्रवातों का सामना करना पड़ रहा है। जो कानून बनाया गया है, उसमें जो अन्याय हुआ है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved