
ग्वालियर। ग्वालियर में जूनियर डॉक्टरों (junior doctors) ने अपनी मांगों को लेकर सामुहिक इस्तीफा(mass resignation) दिया है। एक जूनियर डॉक्टर ने बताया, “गुरुवार को मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में सभी 3000 जूनियर डॉक्टरों ने सामुहिक इस्तीफा(3000 junior doctors mass resignation) दिया है। ये हमारी मजबूरी है। हम अपने माननीय से अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगे मानी जाएं।”
कोरोना महामारी(Corona Pandemic) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के कहर के बीच एमपी में जूनियर डॉक्टर तीन दिन से हड़ताल पर (Junior doctors in MP on strike for three days) थे। करीब तीन हजार डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर काम से किनारा कर लिया। जूनियर डॉक्टर सरकार से मुख्य तौर पर मानदेय बढ़ाने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें और उनके परिवार के लिए मुफ्त इलाज की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल जारी रखने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।
इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अवैधानिक करार दिया था। हाईकोर्ट ने जुड़ा को निर्देश दिया था कि वो 24 घंटे के भीतर काम पर शीघ्र लौटे। 24 घंटे के भीतर अगर वो काम पर नहीं लौटे है तो सरकार को जूडा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved