img-fluid

महान धावक मिल्खा सिंह के पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

June 05, 2021

नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण(covid-19 infection) से जूझ रहे महान भारतीय धावक (great indian runner) मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की हालत स्थिर है लेकिन उनकी पत्नी और भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान निर्मल कौर (Former India Volleyball Captain Nirmal Kaur) की हालत बिगड़ गई है।
पीजीआईएमईआर (PGIMER) ने कहा कि मिल्खा सिंह गुरुवार की तुलना में बेहतर हैं। पीजीआईएमईआर (PGIMER) के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने कहा, ‘उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज बेहतर और स्थिर है।’ कुमार ने कहा कि पीजीआईएमईआर में तीन डॉक्टरों की टीम मिल्खा सिंह की कड़ी निगरानी कर रही है। मिल्खा की 82 वर्षीय पत्नी निर्मल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में है और उनकी हालत खराब हो गई है। अस्पताल ने कहा, ‘निर्मल कौर की हालत बिगड़ गई है और आक्सीजन की जरूरत बढ गई है।’



इससे पहले दिन में, मिल्खा के बेटे जीव मिल्खा सिंह ने भी कहा कि उनके पिता की स्थिति स्थिर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया किया, जिन्होंने फोन कर के मिल्खा सिंह की स्थिति का जायजा लिया था। जीव ने ट्वीट में लिखा, ‘अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर फोन पर मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।’ मोदी ने शुक्रवार को मिल्खा से बात की और उम्मीद जताई कि प्रतिष्ठित पूर्व एथलीट ‘टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को आशीर्वाद और प्रेरित करने’ के लिए जल्द ही वापस आएंगे।
गौरतलब है कि मिल्खा को रविवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वह इसके बाद घर में भी ऑक्सीजन की मदद पर थे। मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को दुबई से चंडीगढ़ के आ गए थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी है। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में शराब खरीदने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट

    Sat Jun 5 , 2021
    जम्मू। शराब की दुकानें खुलने (open liquor shops) के साथ ही कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई (Corona rules violation) जा रही हैं। सांबा, बाड़ी ब्राह्मणा और राजपुरा में शराब की दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने दुकानों के पास शराब खरीदारों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved