
भोपालः अजब मध्य प्रदेश अपने गजब कारनामों के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक नजारा लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब राजधानी भोपाल से सामने आया। जहां मशहूर शायर मंजर भोपाली (Famous poet Manjar Bhopali) के घर बिजली विभाग ने पांच या दस हजार नहीं बल्कि पूरे 36 लाख 86 हजार 6 सौ 60 रुपए का बिल भेजा है। जिसे देख मंजर भोपाली साहब के होश उड़ गए।
अप्रैल में आया था 6 हजार का बिल
जाने माने शायर मंजर भोपाली के घर का बिजली बिल 36 लाख से ज्यादा रुपए का दिया गया। इस पर शायर का कहना है कि इससे पिछले महीने अप्रैल में उनके घर 6 हजार रुपए का बिल आया था। जिसे उन्होंने ऑनलाइन भरा। इस बार फिर जब वे बिल भरने के लिए ऑनलाइन (Online) बैठे तो उनके होश ही उड़ गए। उन्हें पता लगा कि उनका बिल 36,86,660 रुपए का आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved