img-fluid

जानिए किस प्रदेश में कितनी हुई कोरोना के वैक्सीन की बर्बादी

June 08, 2021


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Second Wave) की दूसरी लहर के कमजोर होने के बीच टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने योग दिवस यानी 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा और अब केंद्र सरकार ही ये काम करेगी। अभी तक वैक्सीन का 50 फीसदी काम केंद्र सरकार, 25 फीसदी राज्य सरकारें और 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के हाथ में था। अब वैक्सीन का 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और बाकी हिस्सा प्राइवेट सेक्टर को मिलेगा। प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।



यह फेसला कहा जा रहा है कि वैक्सीन की बर्बादी के चलते केंद्र के द्वारा लिया गया है। मई में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार – झारखंड में लगभग 37%, छत्तीसगढ़ में 30%, तमिलनाडु में 15.5%, जम्मू और कश्मीर में 10.8% और मध्य प्रदेश में 10.7% ने वेस्टेज का जिक्र किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि ये राज्य राष्ट्रीय औसत 6.3% की तुलना में बहुत अधिक वेस्टेज कर रहे हैं।

Share:

  • Water Harvesting जैसा न हो जाए Building Permition में पेड़ों का हाल

    Tue Jun 8 , 2021
    पानी बचाने के लिए पहले से है प्रावधान, लेकिन नगरीय निकाय धड़ाधड़ दे रहे अनुमति भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने दो दिन पहले विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर बिल्डिंग परमीशन (Building Permition) में पेड़ लगाने की अनिवार्यता लागू कर दी है। इस संबंध राज्य शासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइन (Guidline) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved