img-fluid

बिहार के दानापुर कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हुए 7 कैदी

June 09, 2021

दानापुर। पटना के दानापुर कोर्ट (Patna’s Danapur Court) से पेशी के बाद 7 कैदी फरार हो गए। दानापुर न्‍यायालय ने सभी को जेल (Jail) भेजने का हुक्‍म दिया था। 7 कैदियों के फरार होने से पटना के प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि फरार होने वाले सभी कैदी पटना जिले के सिगोड़ी थाना कांड संख्या 72/21 में आरोपित हैं। सभी पर हत्या और लूट का आरोप है।

बताया जा रा है कि सभी आरोपी सीगोरी थाना क्षेत्र के मामले में मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद पेशी के लिए लाए गए थे। जमानत खारिज हुई तो हिरासत से फरार हो गए जिसके बाद कोर्ट में खलबली मच गई। घटना के बाद दानापुर पुलिस को सूचना दी गई। दानापुर पुलिस और सिंगोड़ी पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।


फरार हुए कैदियों में सोनू यादव, लल्लु यादव, सिद्धनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, चन्दन कुमार, मुकुल कुमार और राजकुमार यादव शामिल हैं. सभी आरोपी नरौली मढिया गांव के रहने वाले हैं। यह भी बताया गया कि जमानत के लिए कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था, लेकिन सभी अभियुक्तों को जैसी ही जमानत आवेदन खारिज होने की सूचना मिली, सभी कैदी न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।

Share:

  • हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Kamla Verma की ब्लैक फंगस से मौत

    Wed Jun 9 , 2021
    यमुनानगर । हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा (Kamla Verma ) का मंगलवार की शाम यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। कमला वर्मा ब्लैक ब्लैक फंगस से पीड़ित थी। सरकार की तरफ से उन्हें हर प्रकार की दवा व सुविधा प्रदान की गई थी। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved