img-fluid

35 हजार ने लगवाई ड्राइव इन वैक्सीन, आज भी खुले रहेंगे सेंटर

June 15, 2021

महिलाओं को पसंद आ रहा है सुरक्षित वैक्सीनेशन का तरीका… आज सिर्फ निगम मुख्यालय और झोनों पर ही वैक्सीनेशन
इंदौर। कल भी रिकॉर्ड संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया। 1 दर्जन से ज्यादा जो ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं उसका भी लाभ लोग वाहन में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवाने में ले रहे हैं। महिलाओं को खासतौर पर यह ड्राइव इन वैक्सीनेशन (Drive in Vaccination)  पसंद आ रहा है। अभी तक इन सेंटरों पर 35 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।
आज वैसे तो स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का सामान्य टीकाकरण रहता है, लेकिन 12-13 हजार जो वैक्सीन के डोज बचे हैं वह आज ड्राइव इन व अन्य चुनिंदा सेंटरों पर लगाकर खत्म किए जाएंगे। आज ड्राइव इन सेंटर के अलावा नगर निगम मुख्यालय और झोनल कार्यालयों पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य किया जाएगा। अभी तक इन ड्राइव इन वैक्सीनेशन (Drive in Vaccination) सेंटरों पर लगभग 35 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। दोपहिया या चार पहिया वाहन में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जा रही है। 18 साल से 44 साल की उम्र वाले लोगों को स्लॉट बुकिंग के बाद इन सेंटरों पर वैक्सीन (Vaccine)  लगाई जा रही है, लेकिन लोग इसे पसंद इसलिए कर रहे हैं कि गाड़ी में बैठकर वैक्सीन लगवाना अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित भी है, बजाय अस्पताल या सेंटर पर जाकर लगवाने के। प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक आज निगम के सभी 6 ड्राइव इन सेंटर, निगम मुख्यालय और 19 झोनों पर भी वैक्सीनेशन होगा।


आश्रमों के साथ घर जाकर भी लगा रहे हैं वैक्सीन
कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  के निर्देश पर निगमायुक्त के सहयोग से सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा प्रयास भी किया, जिसमें दिव्यांगों, वृद्धजन या मानसिक रूप से बीमार लोगों को आश्रमों में जाकर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। 18 आश्रमों के 400 लोगों को कल भी वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह जो लोग बिस्तर पर उपचाररत हैं और चल-फिर नहीं सकते, ऐसे लोगों को भी घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए गूगल फार्म पर प्रविष्टि का ऑप्शन भी है।
विजय नगर झोन में टोकन देने के बाद भी लोगों की भीड़
नगर निगम के विजयनगर झोन पर आज सुबह वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। लगभग ढाई सौ लोगों को टोकन देने के बाद भी वहां पर भीड़ लगी रही। यहां पर कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जा रहा है। सुबह 8.30 बजे से ही यहां पर वैक्सीन के दीवानों की लाइन लगना शुरू हो गई थी, जिनको टोकन नहीं मिले, वे भी यहां पर काफी देर तक जमे रहे, जिससे यहां पर भीड़ बढ़ती गई जिसे नियंत्रित करने के लिए कोई नहीं था।

Share:

  • Open cap में रखी करोड़ों की धान बर्बाद

    Tue Jun 15 , 2021
    मप्र के सरकारी गोदामों में अनाज रखने की जगह नहीं भोपाल। मप्र (MP) में सरकार (Government) हर साल किसानों से रिकार्ड (Reocrd) तोड़ अनाज खरीद रही है, लेकिन उन अनाजों को रखने के लिए गोदामों में जगह नहीं है। इस कारण उन्हें ओपन केप (Open Cap) में रखा जा रहा है। ओपन केप (Open Cap) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved