
रांची । आज कल सूने मकानों से चोरी होना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि चोरी करने वालों की हर तरफ पैनी नजर रहती है। लेकिन रांची के बाहरी इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों में चोरी के खौफ में जी रहे हैं। कुछ निवासियों ने अपने घरों पर नोटिस भी लगाया है कि ‘इस घर में पहले ही चोरी हो चुकी है। बेकार मेहनत बर्बाद मत करो। ‘ रांची (Ranchi) के पुंडाग इलाके में पांच से अधिक घरों में इस तरह के नोटिस लगाए गए हैं।
खबर के मुताबिक नोटिस लगाने वाले निवासियों का कहना है कि चोरी रोकने में पुलिस के प्रयास व्यर्थ गए हैं। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में कोई सफलता नहीं मिली. रांची के पुंदाग मोहल्ले के भगवती नगर निवासी रेखा देवी ने बताया, ‘मेरे घर में महीने में दो बार चोरी हुई। दूसरी चोरी के दौरान चोर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात ले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved