img-fluid

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाया

June 18, 2021

  • साउथम्पटन में अब भी बूंदाबांदी जारी

साउथम्पटन । भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अभी साउथम्पटन में बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने कहा कि खेल की निर्धारित शुरुआत से एक घंटे पहले साउथम्पटन में बूंदाबांदी जारी है।

हालांकि मैच में खलल पड़ने की वजह से दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है, ताकि बारिश की वजह से बाधा होने पर रिजर्व डे के दिन खेल की भरपाई की जा सके। क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैन्स के लिए बुरी खबर है। साउथम्पटन में बारिश हो रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश के कारण मैच नहीं भी हो सकता।

वेदर चैनल और एक्यूवेदर की मानें तो दोनों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में बारिश की भविष्यवाणी की थी। एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश हो सकती है, वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश की बात कही थी। मौसम एजेंसियों का अनुमान सही साबित हुआ। यहां पर पिछले कई घंटों से जोरदार बारिश हो रही है।

फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी और इस दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर वेदर के मुताबिक टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 62 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की है, वहीं अगर बारिश से खेल प्रभावित होता है तो आईसीसी ने 23 जून का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा है।

Share:

  • दिव्यांग बच्चों के लिए Bhopal में खुला Hospital

    Fri Jun 18 , 2021
    महंगे अस्पतालों से मिलेगी निजात, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी भोपाल। प्रदेश के दिव्यांग बच्चों (Handicapped Children) के लिए राजधानी भोपाल (Bhopal) के पिपलानी (Piplani) क्षेत्र में अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (Early Intervention Center) शुरू हो गया है। जिसमें बच्चों (kids) को इलाज के साथ-साथ देखभाल एवं प्रारंभिक शिक्षा भी मिलेगी। अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (Early Intervention Center)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved