
नई दिल्ली। ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ (The Family Man 2) हाल ही में आया है और लोगों को ये सीजन भी बेहद आया है. इसमें सीरीज में श्रीकांत तिवारी के दोस्त जेके का किरदार एक बार फिर नजर आ रहा है और लोगों को दोनों का दोस्ताना बेहद पसंद आता है. शो में जेके तलपड़े का रोल शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने निभाया है.
‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) ‘श्रीकांत तिवारी’ के दोस्त बने शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) यानी ‘जेके’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे लेकिन पैसों की वजह से वो फिल्में सड़क पर चलते-फिरते देखते थे. शारिब (Sharib Hashmi) ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैं अपने घर से बाहर निकलता था और किसी के घर की खिड़की से टीवी पर फिल्म चलती दिख जाती थी तो मैं वहीं खड़ा हो जाता था, मैंने ऐसे कई फिल्में देखी हैं’.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved