देश व्‍यापार

चेतावनी : नौकरी के लिए मिले हैं ऑफर तो हो जाएं सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान

डेस्‍क। कोरोना महामारी में एक ओर जहां लोग नौकरी छिन जाने से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर, साइबर अपराधी इस मौके का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लूट रहे हैं. अब गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने ऐसे फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अगर आपको भी मेल या मैसेज के जरिए नौकरी का ऑफर आया है तो अप्लाई करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. सरकार की तरफ से हमेशा इन धोखेबाजों से बचने और किसी भी लालच में नहीं आने की सलाह दी जा रही है. कुछ धोखेबाज ऑनलाइन नौकरी के अवसरों के लिए सरकार और कॉर्पोरेट संगठनों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

आपके ईमेल या मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए फर्जी जॉब अपॉइंटमेंट लेटर से सावधान रहें. नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले इन वेबसाइटों की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें. गृह मंत्रालय के साइबर सिक्योरिटी ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त (Cyber Dost) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और बताया है कि किस तरह से इस तरह के धोखेबाजों से बचा जा सकता है.

क्या है अलर्ट?
Cyber Dost के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की गई है. इसमें कहा है कि आपके ईमेल या मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए फर्जी जॉब अपॉइंटमेंट लेटर से सावधान रहें. जालसाज रजिस्ट्रेशन या इंटरव्यू चार्ज के नाम पर आपको ठग सकते हैं. कुछ धोखेबाज ऑनलाइन नौकरी के अवसरों के लिए सरकार और कॉर्पोरेट संगठनों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले इन वेबसाइटों की प्रामाणिकता सत्यापित करें. अगर आपको लगता है कि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो आप इसकी शिकायत साइबर दोस्त की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर सकते हैं.

UPI फ्रॉड को लेकर किया सावधान
इसके साथ ही, साइबर दोस्त ने यूपीआई (UPI) फ्रॉड को लेकर लोगों को सावधान किया है. सरकार ने कहा कि अपने यूपीआई पिन को किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करें. अपना UPI पिन गुप्त रखें. फ्रॉड आकर्षक विज्ञापन ऑफर पर क्लिक न करें जो आपका यूपीआई पिन मांगते हैं और आपके यूपीआई खाते से पैसे काटने का प्रयास करते हैं. किसी अज्ञात स्रोत से प्राप्त किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें. इससे आपके खाते से पैसे साफ हो सकते हैं. UPI आपके UPI खाते में पैसे पाने के लिए पिन नहीं मांगता.

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Sun Jun 20 , 2021
दोस्तों आज का दिन रविवार (Sunday ) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious […]