
नागदा। नागदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक इंडिगो कार एमपी 45-सीए-1188 से जुबेर खान पिता फिरोज खान को पकड़ा है जो स्मैक लेकर जा रहा था।
सूचना के तत्काल बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए खाचरौद नाका पर चैकिंग लगाई, इसी दौरान उक्त कार जावरा तरफ से आती हुई दिखी। उक्त कार को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने गाड़ी को तेजी से भगा कर चेतनपुरा तरफ मोड़ दिया। पकड़े जाने के बाद चालक युवक ने अपना नाम जुबैर पिता फिरोज खान निवासी चेतनपुरा बताया। कार को चेक करने पर ड्राइवर सीट के पीछे सीट कवर में एक सफेद रंग के कागज में हल्के भूरे रंग का पाउडर मिला जो स्मैक थी। 8 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गोलू उर्फ शाहनवाज पिता सत्तार लाला निवासी चेतनपुरा नागदा के अन्य लोगों के साथ मिलकर पुडिय़ा बनाकर शहर में 200 रुपए की पुडिय़ा बेचता है। जावरा से नाहर खान निवासी हम्मालपुरा से स्मैक लेकर आता है। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुबैर पिता फिरोज खान उम्र 23 साल निवासी चेतनपुरा नागदा से पूछताछ कि जा रही है और अन्य आरोपियों को भी पकडऩे का प्रयास किया जा
रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved