
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एमके स्टालिन की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है। अब इसे 21 जून से बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान लोगों को जो छूट मिली दी गई थीं, वो जारी रहेंगी। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार (state government) ने 21 जून तक लॉकडाउन (lockdown) को बढ़ाने का एलान किया था।
तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 8183 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24।14 लाख हो गयी वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31015 गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 18232 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक कुल 23,04,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 78,780 है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर शरणार्थी शिविरों के बाहर रहने वाले 13,553 श्री लंकाई तमिल शरणार्थी परिवारों में से प्रत्येक को चार हजार रुपये की सहायता राशि देने की योजना की शनिवार को शुरुआत की। पहली बार शुरू की गई इस योजना से सरकारी शरणार्थी शिविरों में रहने वाले श्री लंकाई शरणार्थियों को लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने पर 5.42 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि चेन्नई में रहने वाले अनिवासी तमिलों के कल्याण और पुनर्वास के आयुक्तालय द्वारा यह जानकारी दी गई कि शिविरों के बाहर रहने वाले लंकाई तमिल शरणार्थियों को कोई सरकारी सहायता नहीं दी जा रही है जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी किया और 5.42 करोड़ रुपये आवंटित किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved