img-fluid

एपल यूजर्स को मिला YouTube का ये सबसे बड़ा फीचर, बदल जाएगा वीडियो देखने का अंदाज

June 20, 2021

डेस्‍क। यूट्यूब (YouTube) सबसे मशहूर वीडियो (Video) प्लेटफॉर्म है. यूजर्स (User) को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी लगातार नए अपडेट्स देती रहती है. इसमें एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को अक्सर ये अपडेट्स (Updates) मिलते रहते है. यूट्यूब यहां पिक्चर इन पिक्चर मोड को काफी पहले एंड्रॉयड यूजर्स को दे चुका है तो वहीं अब इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. कंपनी ने MacRumours को बताया किस वो यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए पीआईपी मोड दे रहा है.

कंपनी ने यहां ये भी साफ किया कि, फिलहाल अभी ये जानकारी नहीं है कि इसे अमेरिका के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने इसे जल्द ही दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च कर सकती है. एपल ने यहां पिक्चर इन पिक्चर मोड का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है, लेकिन यूट्यूब ने एपल के लिए कभी ये फीचर लॉन्च नहीं किया.


इससे पहले यूजर्स मोबाइल वेबसाइट पर जाकर ही पीआईपी मोड का इस्तेमाल कर पाते थे. लेकिन इस फीचर को सितंबर 2020 में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए बंद कर दिया गया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फीचर सबसे पहले यूएस में iOS यूजर्स के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. यहां तक ​​कि भुगतान न करने वाले YouTube उपयोगकर्ता भी पिक्चर-इन-पिक्चर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

पिक्चर इन पिक्चर मोड एक बेहद खास नया फीचर है. PiP मोड में, आप चल रहे वीडियो को एक छोटी पॉप-अप विंडो में छोटा कर सकते हैं और पॉप-अप को होम स्क्रीन पर कहीं भी खींच सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने पसंदीदा YouTube वीडियो को जारी रखते हुए आसानी से काम करते हैं या अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. PiP फीचर काफी समय से Android यूजर्स के लिए काम कर रहा है. पीआईपी मोड के लिए आपको बस यूट्यूब वीडियो चलाकर होम बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद वीडियो फिर भी आपके स्क्रीन पर एक छोटे आइकन के रूप में चलता रहेगा.

Share:

  • कल से सभी के लिए मुफ्त Corona Vaccine, CoWin पर पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

    Sun Jun 20 , 2021
    नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) का अगला चरण 21 जून से शुरू होने जा रहा है. इसके अंतर्गत केंद्र सरकार 18 साल से ऊपर वालों के लिए मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते सात जून को ऐलान किया था कि राज्यों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved