
लंदन। ब्रिटेन(Britain) में रहने वाली एक महिला ने एलियंस (Aliens) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. महिला का कहना है कि एलियंस (Aliens) ने कई बार उसका अपहरण (kidnapping) किया है और वह उनसे प्यार (Love) करने लगी है. एक्टिंग की दुनिया से जुड़ीं अब्बी बेला (Abbie Bela) का कहना है कि अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) में बैठकर आए एलियंस (Aliens) कई बार उन्हें बेडरूम से उठाकर ले गए हैं. हालांकि, एलियंस (Aliens) ने उन्हें कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. अब्बी बेला (Abbie Bela) ने कहा कि चूंकि उनका अपहरण होते किसी ने नहीं दिखा, इसलिए कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा.
अब्बी बेला (Abbie Bela) का दावा है कि एलियंस (Aliens) उनका 50 से अधिक बार अपहरण कर चुके हैं और इस महीने भी वो उन्हें UFO में बैठाकर कहीं ले गए थे. अब्बी बेला (Abbie Bela) ने कहा कि सबसे पहले एलियंस ने उन्हें तब अगवा किया था, जब वो छोटी बच्ची थीं. अब उनकी उम्र 50 साल हो गई है.
अब्बी बेला (Abbie Bela) ने अपने हाथों पर बने जख्म के कई निशानों को दिखाते हुए दावा किया है कि ये निशान उन्हें एलियंस ने अपहरण के दौरान दिए थे. बता दें कि एलिएंस को लेकर पहले भी अजीबोगरीब दावे किए जा चुके हैं, लेकिन उनकी सच्चाई अब तक पता नहीं चल पाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved