img-fluid

आज 1.5 लाख को Vaccin लगाने का Target

June 21, 2021

  • राजधानी में 800 सेंटर पर महावैक्सीनेशन का आगाज

भोपाल। राजधानी में आज सुबह 10 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाअभियान शुरू होगा। अलग-अलग गतिविधियों में विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर पहुंचे। यहां पर दीप प्रज्जवलित कर वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत की गई। भोपाल जिले में 800 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) बनाए गए है। जहां डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल में 2 लाख कोविशील्ड (Coveshield) और 12 हजार कोवैक्सीन (Co-Vaccine) का स्टॉक (Stock) है।
कोवैक्सीन (Co-Vaccine)  सिर्फ दूसरा डोज लगाने वाले लोगों को ही लगाई जाएगी। इसके शहर में 25 सेंटर संचालित किए जाएंगे। महाअभियान के तहत भोपाल के 90 अस्पतालों में भी नि:शुल्क वैक्सीनेशन सेंटर (Free Vaccination Center) संचालित होंगे।
भोपाल जिले में 190 पूर्व से संचालित केंद्रों के साथ शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 255 केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम को 210 वैक्सीन की टीम उपलब्ध कराई गई है। सभी केंद्रों पर विशेष सजावट कराई गई है। जिले के सभी विभागों को भी एक एक केंद्र सौप दिया गया है जिन्हे आदर्श केंद्र के रूप में बनाया गया है। इसके साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ केंद्र,आगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। लोगो को जागरूक करने के लिए नगरीय क्षेत्र में रैली निकाल कर घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। कुछ संस्थाओं द्वारा पीले चावल देकर भी वैक्सीन के लिए आमंत्रण दिया गया है। गांव में ढोंढी पिटवाकर भी वैक्सीन लगाने की अपील की है।

वैक्सीन लगाने वालों को 15 से 20 प्रतिशत की छूट
जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को आकर्षित करने की योजना भी शुरू की है। इसके अनुसार सोमवार को वैक्सीन लगाने पर मंगलवार को कुछ होटल में खाने के बिल में 10 से 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर तीन लोगों का लकी ड्रा से नाम निकालकर 200 रुपए का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज किया जाएगा।

आज इन रेस्टोरेंट पर वैक्सीन के बाद बिल में छूट
सागर गैरे के सभी 8 आउटलेट्स, विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स, बापू की कुटिया, मनोहर डेरी सभी आउटलेट्स, नूर-ए-सबा होटल, जहांनुमा पैलेस, जहांनुमा रिट्रीट, साया जी होटल, राजहंस होटल रेस्टोरेंट, वृंदावन ढाबा, रंजीत होटल, हकीम रेस्टोरेंट, जम-जम रेस्टोरेंट्स, अलबेक रेस्टोरेंट, इंडियन कॉफी हाउस, मिलन रेस्टोरेंट, अमेर हट और अमर ग्रीन होटल रेस्टोरेंट।

Share:

  • Curfew में बिना अनुमति Shooting करने वालों को Police ने कार्रवाई के बाद छोड़ा

    Mon Jun 21 , 2021
    भोपाल। रविवार को जनता कर्फ्यू (Public Curfew) के दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर तमाम गतिविधियां बंद रहती हैं। इसके बावजूद रविवार को चिनार पार्क में वेब सीरीज गांधी वर्सेस गोडसे (Web Series Gandhi vs Godse) की शूटिंग चल रही थी, जिसे एमपीनगर पुलिस (MP Nagar Police) ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। वेब सीरिज (Web […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved