img-fluid

IAS Jangid के नाम से Twitter पर फर्जी Account

June 21, 2021

  • जांगिड़ ने ट्विटर को लिखा पत्र

भोपाल। प्रदेश के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ (IAS officer Lokesh Jangid) के नाम से ट्विटर (Twitter) पर फर्जी एकाउंट (Fake Account) भी है। इसमें जांगिड़ से जुड़े मुद्दे ट्वीट (Tweet) भी किए जा रहे हैं। फर्जी ट्विटर (Fake Twitter) सामने आने के बाद आईएएस जांगिड़ (IAS Jangid) ने ट्विटर से फर्जी एकाउंट (Fake Account) को तत्काल बंद करने की मांग की है। जांगिड़ ने कहा है कि उनका ट्विटर पर एक ही एकाउंट है। दूसरा कोई नहीं है।

खास बात यह है कि बड़वानी से हटने के बाद जांगिड़ चर्चा में आए हैं। ट्विटर पर लोकेश कुमार जांगिड़ के नाम से नया खाता इसी महीन शुरू किया गया है। जिस पर 100 फॉलोअर भी हैं। खास बात यह है कि फर्जी ट्विटर पर जांगिड़ को धमकी एवं पुलिस सुरक्षा से जुड़े पोस्ट भी किए गए हैं। जो पत्र जांगिड़ ने डीजीपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिखा था, वह भी फर्जी ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। जांगिड़ ने ट्विटर की अधिकारी को मेल के जरिए फर्जी एकाउंट का ेबंद करने की मांग की है। ट्विटर पर जांगिड़ का लोकेश जांगिड़ आईएएस के नाम से एकाउंट है। जिसमें उन्होंने हाल के घटनाक्रम को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया है।

Share:

  • Madhya Pradesh में जल्द होगी एक हजार Patwaris की भर्ती

    Mon Jun 21 , 2021
    प्रतीक्षा सूची वालों को अब नहीं मिलेगा मौका भोपाल। राजस्व विभाग (Revenue Department) ने प्रदेश में पटवारियों की रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। अगले छह महीने के भीतर व्यापमं (Vyapam) के माध्यम से एक हजार पटवारियों (Patwaris) की भर्ती होगी। पिछली भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) में जो अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved