

भोपाल। प्रदेश के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ (IAS officer Lokesh Jangid) के नाम से ट्विटर (Twitter) पर फर्जी एकाउंट (Fake Account) भी है। इसमें जांगिड़ से जुड़े मुद्दे ट्वीट (Tweet) भी किए जा रहे हैं। फर्जी ट्विटर (Fake Twitter) सामने आने के बाद आईएएस जांगिड़ (IAS Jangid) ने ट्विटर से फर्जी एकाउंट (Fake Account) को तत्काल बंद करने की मांग की है। जांगिड़ ने कहा है कि उनका ट्विटर पर एक ही एकाउंट है। दूसरा कोई नहीं है।
खास बात यह है कि बड़वानी से हटने के बाद जांगिड़ चर्चा में आए हैं। ट्विटर पर लोकेश कुमार जांगिड़ के नाम से नया खाता इसी महीन शुरू किया गया है। जिस पर 100 फॉलोअर भी हैं। खास बात यह है कि फर्जी ट्विटर पर जांगिड़ को धमकी एवं पुलिस सुरक्षा से जुड़े पोस्ट भी किए गए हैं। जो पत्र जांगिड़ ने डीजीपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिखा था, वह भी फर्जी ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। जांगिड़ ने ट्विटर की अधिकारी को मेल के जरिए फर्जी एकाउंट का ेबंद करने की मांग की है। ट्विटर पर जांगिड़ का लोकेश जांगिड़ आईएएस के नाम से एकाउंट है। जिसमें उन्होंने हाल के घटनाक्रम को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved