img-fluid

एक दिन में 20 सिगरेट, घटाया 14 किलो वजन, ऐसे ‘कबीर सिंह’ बने शाहिद कपूर

June 21, 2021

 

फिल्म कबीर सिंह को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं. 21 जून 2019 को फिल्म रिलीज हुई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म ने धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस फिल्म में शाहिद कपूर को ब्लॉकबस्टर सक्सेस का स्वाद चखाया.

फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने बहुत मेहनत की थी. यंग लवर के रोल को निभाने के लिए उन्होंने 14 किलो वजन घटाया था. इसी का नतीजा है कि फिल्म शाहिद बेहद हैंडसम लग रहे थे. कियारा संग उनकी जोड़ी भी खूब जमी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

रोल के लिए एक दिन में पी 20 सिगरेट
फिल्म में शाहिद का किरदार एक सनकी आशिक का था, जो खुद को नशे की लत में डुबो देता है. इस रोल को करने के लिए शाहिद को एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. बता दें कि शाहिद रियल लाइफ में स्मोक नहीं करते हैं.

इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा था- ‘मैं स्मोकिंग का समर्थन नहीं करता. हालांकि, रोल को इसकी जरुरत थी. ये आसान नहीं था. एक समय ऐसा आया था जहा पर मुझे एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. इसके बाद मुझे अपने बच्चों के पास घर जाने से पहले 2 घंटे तक नहाना पड़ता था, ताकि सिगरेट की बदबू जा सके.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

16 साल की मेहनत का फल
फिल्म के बारे में शाहिद कपूर ने इंडिया टुडेकॉन्क्लेव में कहा था- ”कबीर सिंह स्पेशल फिल्म थी, ये साल भी स्पेशल है. मुझे लगता है कबीर सिंह मेरे 16 साल के काम का फल है. कभी कभी आपको अपने सही समय का इंतजार करना पड़ता है. सक्सेस आपको समय आने पर ही मिलती है. अवसर मिलने की बात है. सही समय आने की जरूरत है.”

Share:

  • कपिल शर्मा ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा

    Mon Jun 21 , 2021
    नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दो बच्चों के पिता हैं। कुछ दिनों पहले ही वो दूसरी बार एक बेबी बॉय (Baby Boy) के पापा बने। ऐसे में इस बार का फादर्स डे उनके लिए काफी खास रहा। उन्होंने अपने दोनों बेबीज के साथ फादर्स डे मनाया, साथ ही कपिल शर्मा ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved