
रांची। झारखंड(Jharkhand) की राजधानी रांची में चोरी(theft) का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक बंद पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां से सोने के गहने और नकदी (jewelry and cash) पर हाथ साफ कर दिया.
लेकिन चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने एक कमरे में नोटों के बंडल जला दिए(Burned bundles of notes). घर के कुछ सामान को भी चोरों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मामला राजधानी के बरियातू इलाके का है. जहां बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. वो घर पिछले कई दिनों से बंद था. पुलिस के मुताबिक घर के मालिक अपने निजी काम की वजह से 12 जून को जिले से बाहर गए थे. जब वे वापस लौट कर अपने घर आए तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved