img-fluid

महबूबा मुफ्ती ने सियासी कैदियों की रिहाई का मुद्दा उठाया

June 22, 2021


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ 24 जून को होने वाली क्षेत्रीय दलों की सर्वदलीय बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) शामिल होंगे।



पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले आज (मंगलवार) श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की अध्यक्षता में उनके घर पर गुपकार पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें महबूबा मुफ्ती समेत 7 नेता मौजूद रहे. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में जाने के विषय पर चर्चा हुई।
महबूबा मुफ्ती ने उठाया सियासी कैदियों की रिहाई का मुद्दा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा, ‘हम डायलॉग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम जरूर चाहते हैं कि कुछ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर होने चाहिए. पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कैदियों को रिहा किया गया, जम्मू कश्मीर में भी ऐसा होना चाहिए था. जम्मू-कश्मीर के सियासी और अन्य कैदियों को भी रिहा किया जाना चाहिए था।’
महबूबा ने आगे कहा, ‘उनका जो भी एजेंडा होगा, हम अपना एजेंडा उनके सामने रखेंगे और उम्मीद करेंगे कि हमारे जाने से कम से कम इतना हो कि जेलों में बंद हमारे लोगों को कम से कम रिहा किया जाए, अगर रिहा नहीं कर सकते तो कम से कम जम्मू-कश्मीर ले आएं, कम से कम उनके परिवार के लोग तो उनसे मिल सकें।’
कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से बात करें: महबूबा
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा, ‘गुपकार गठबंधन का जो एजेंडा है, उसके तहत हम बात करेंगे. हमसे जो छीना गया है, उसपर बात करेंगे कि यह गलत किया गया है। यह गैर कानूनी है और असंवैधानिक है. इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर में अमन बहाल नहीं कर सकते. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार को कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान से भी बातचीत करनी चाहिए।
धारा 370 और 35A पर समझौता नहीं: मुजफ्फर शाह
गुपकार संगठन के नेता मुजफ्फर शाह (Muzaffar Shah) ने कहा, ‘हम आसमान के तारे तो नहीं मागेंगे. जो हमारा रहा है, हम वहीं मागेंगे। इस बैठक के एजेंडे के बारे में हमें जानकारी नहीं है। हम वहां जाकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की वकालत करेंगे.’ इसके साथ ही मुजफ्फर शाह ने कहा कि हम बैठक में धारा 370 और 35A के विषय पर भी चर्चा करेंगे और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।
पीएम के सामने रखेंगे अपनी समस्याएं: फारुक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम अपनी समस्याओं को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने रखेंगे. बैठक खत्म होने के बाद हम आपको बताएंगे कि हमने क्या कहा और उन्होंने क्या कहा।’ बैठक को लेकर उन्होंने कहा, ‘केंद्र के द्वारा कोई भी एजेंडा फिक्स नहीं है। आप किसी भी विषय पर बोल सकते हैं।’

Share:

  • 'कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की कोई योजना नहीं'-केरल सरकार

    Tue Jun 22 , 2021
    तिरुवनंतपुरम। केरल(Kerala)के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल(Balgopal) ने मंगलवार को राज्य सरकार(State government) के कर्मचारियों (Employees)की सेवानिवृत्ति (Retirement)की आयु बढ़ाने की किसी भी योजना से इनकार किया। बालगोपाल ने मीडिया से कहा, “हालांकि यह राज्य की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने का एक तरीका है, लेकिन हमारी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।” […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved