औरैया। उत्तरप्रदेश के औरैया (Auraiya of Uttar Pradesh) में शादी का ऐसा मामला आया जो सुनते ही दंग रहे गए है, हालांकि इस तरह के मालले कई नई बात नहीं समय-समय पर देखने को मिलते रहते हैं। यहां के सदर कोतवाली के एक गांव में बरातियों के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। बरात आने के बाद दूल्हा-दुल्हन के जयमाला की रस्म अदायगी चल रही थी। उसी दौरान वधू पक्ष के लोगों को दूल्हे की नजर कमजोर होने का शक हुआ। ऐसे में सभी ने अखबार मंगाया और दूल्हे से अखबार की हेडिग पढ़ने को कहा, परन्तु दूल्हा अखबार की खबरों का शीर्षक भी नहीं पढ़ पाया। ऐसे में दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। दुल्हन के पिता ने दूल्हे के परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों पक्ष एकत्र हुए। बात न बनने पर मंगलवार को मामला कोतवाली जा पहुंचा। दुल्हन के पिता ने शादी तय कराने वाले और दूल्हे के परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved