
नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमां’ (anupama)इस समय सुर्खियों में है. दरअसल, शो के लीड रोल सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि सेट पर दो गुट बन गए हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), अल्पना, आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान का एक ग्रुप बन गया है. वहीं, दूसरी ओर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), मदलसा शर्मा, पारस कल्नायत और अनाघा भोंसले हैं. हाल ही में सुधांशु ने शो का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रुपाली को टैग नहीं किया. तभी से दोनों सुर्खियों में आए हुए हैं.
सुधांशु ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. एक्टर ने कहा, “यह बहुत बेकार की चीजें हैं जो लोग बातें बना रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि उनका दिमाग भी इस पर कैसे काम करता है. मुझे अपने करियर में क्या मिलेगा किसी को टैग न करके? प्रैक्टिस तो यही कहती है कि जो लोग उस फोटो या वीडियो में हैं, उन्हीं को टैग करना बनता है. मैं ज्यादातर पोस्ट कॉपी-पेस्ट करता हूं सोशल मीडिया से जो मेरे दोस्त मुझे भेजते हैं. जब शो शुरू हुआ, रुपाली और मैंने कई वीडियोज साथ में पोस्ट किए, क्योंकि हम दोनों शो में शादीशुदा नजर आ रहे हैं. मैं अब काव्या के साथ शादीशुदा नजर आ रहा हूं तो ऐसे में मैं उन्हीं के साथ वीडियोज पोस्ट करूंगा.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved