img-fluid

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, 145 अंक ऊपर सेंसेक्स

June 25, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.80 अंकों (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला। आज 1359 शेयरों में तेजी आई, 493 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया।

कल हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम की बाद कंपनी का शेयर लाल निशान पर खुला। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,39,841.30 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आरआईएल का शेयर आज 2159.80 के स्तर पर खुला। पिछले कोराबारी दिन यह 2153.35 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयरों में आई गिरावट से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर यानी करीब 14,383 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 81.9 अरब डॉलर है।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, सन फार्मा, मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एल एंड टी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Share:

  • क्‍या FATF पाकिस्‍तान को करेगा ब्लैकलिस्ट, फैसला आज

    Fri Jun 25 , 2021
    इस्लामाबाद। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और टेरर फाइनेंसिंग (Terror Financing) पर निगाह रखने वाली संस्था फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स financial action task force(FATF) आज पाकिस्तान (Pakistan) के भविष्य का ऐलान करने वाली है। आज शाम को यह तय हो जाएगा कि पाकिस्तान(Pakistan) एफएटीएफ (FATF) की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा या फिर उसे ब्लैकलिस्ट (blacklist) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved