img-fluid

suicide करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया

June 25, 2021

ग्वालियर। सागरताल मज कूंदकर आत्महत्या करने पहुंचे युवक की जान पुलिस ने बचा ली. युवक की शादी न होने और भाभियों का इसे पर बार-बार ताने मारने से नाराज होकर जान देने सागरताल (Sagartal) पहुंच गया। लेकिन। पुलिस जवानों की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई।पुलिस अधिकारियों ने ने उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को भी ।


जानकारी के अनुसार 
बहोड़ापुर थाना (Bahodapur Police Station) में पदस्थ एएस आई फिरोज खान, आरक्षक रामबाबू केवट, रामोतार धाकड़, मातादीन धाकड़ और सैनिक पप्पू यादव बीते रोज इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी सागरताल की रेलिंग (railing) पर एक युवक चढ़ता दिखाई दिया। पहले पुलिस जवानों ने उसे संदेही चोर समझकर पकड़ने दौड़ लगा दी। पर जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो पता लगा कि वह तो आत्महत्या (suicide) करने जा रहा था। युवक संत कृपालसिंह आश्रम के पास कैलाश नगर में रहने वाले 32 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। उसकी मानसिक हालत देखने के बाद पुलिस उसे लेकर थाने (police station) पहुंची और परिजन को वहां बुलवा लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पांच भाई हैं और उसे छोड़कर उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है, अब उसकी भाभियां तथा अन्य उसे शादी ना होने पर ताने देते हैं। इससे तंग आकर ही वह जान देने जा रहा था। बाद में थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसकी काउंसलिंग (counseling) की और उसके परिजनों को भी बुलाकर समझाइश भी दी ।

Share:

  • आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट ब्लॉक, जानिए क्या है वजह

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के लिए नए नियमों को लेकर टकराव के बीच ट्विटर (Twitter) ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के अकाउंट को ही ब्लॉक (block) कर दिया। खुद आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी है। प्रसाद ने कहा कि वह बीते करीब एक घंटे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved