वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) 3 जुलाई को फ्लोरिडा में ‘सेव अमेरिका’ रैली (Save America Rally) करेंगे। उनके कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है।
ट्रंप के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप 3 जुलाई को फ्लोरिडा के सरसोटा में एक बड़ी रैली करेंगे। रैली को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ फ्लोरिडा द्वारा सह-प्रायोजित किया गया है। रैली रात 8 बजे से शुरू होगी। रैली का समापन “विशाल” आतिशबाजी शो के साथ किया जाएगा। ट्रंप की अब तक दो रैलियां तय हुई हैं। पहली शनिवार को ओहियो के वेलिंगटन में होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved