img-fluid

इस फिल्म में काम कर के पूरा हुआ Alia Bhatt का सपना, पूरी तरह बदल गई जिंदगी

June 27, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में दो साल लगा है. आलिया भट्ट के लिए ये अनुभव बिल्कुल नया और अलग रहा है. आलिया ने इसके बारे में अपना अनुभव साझा किया है और बताया कि कैसे इसने पूरी तरह उनकी जिंदगी को बदला है.

आलिया ने कही दिल की बात
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म की शूटिंग से कई बीटीएस मोमेंट को साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ उनकी लाइफ का सपना पूरा हुआ है. ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के सेट पर बिताए पलों को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है.

दो साल में पूरी हुई फिल्म
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लिखा, ‘हमने ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग आठ दिसंबर 2019 को शुरू की थी. अब हमने दो साल बाद फिल्म को पूरा किया है. ये फिल्म और हमारी फिल्म के सेट ने दो लॉकडाउन और दो चक्रवात को पार किया. डायरेक्टर और एक्टर्स को फिल्म की शूटिंग के दौरान कोविड हुआ. जो परेशानियां सेट ने अनुभव की उस पर एक अलग फिल्म की कहानी बन सकती है.’

ऐसा रहा आलिया का अनुभव
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आगे लिखती हैं, ‘लेकिन इस सबसे आगे जो मुझे मिला वो एक जीवन बदलने वाला अनुभव है. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किया जाना मेरी जिंदगी का सपना रहा है. मुझे नहीं लगता कि इस यात्रा के लिए मुझे कोई भी तैयार कर सकता था. मैं इस यात्रा में 2 साल तक थी. मैं इस सेट से जब आज बाहर निकल रही हूं तो पूरी तरह से एक अलग इंसान बनकर.’

आलिया हुईं इमोशनल
आलिया (Alia Bhatt) ने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं सर! धन्यवाद आपके के होने के लिए…आप जैसा सच में कोई दूसरा नहीं है. जब एक फिल्म खत्म होती है तो उसके साथ ही आपका एक हिस्सा भी खत्म होता है. आज मैंने खुद का एक हिस्सा खोया है. गंगु मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम्हे याद करूंगी. मेरे क्रू को खास धन्यवाद, दो साल तक वो मेरे लिए परिवार और दोस्त की तरह रहे हैं. आपके बिना कुछ भी संभव नहीं था. सभी को प्यार.’

Share:

  • छूट के साथ सतर्कता बेहद जरूरी

    Sun Jun 27 , 2021
    अभी पूरी तरह से टला नहीं है कोरोना का खतरा जबलपुर।दो माह बाद एक बार फिर संडे को सड़कों पर रौनक नजर आई। जिसका कारण कोरोना मरीजों में आई कमी है, मरीजों की संख्या लगातार आ रहीं कमी को देखते हुए शासन के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने शनिवार रात से लगने वाला कफ्र्यू समाप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved