img-fluid

भीषण गर्मी के कारण हुई मजदूर की मौत, इस देश ने खेत में काम करने पर लगी रोक

June 28, 2021

रोम: दक्षिणी इटली (South Italy) में भीषण गर्मी के बीच खेतों में काम करने के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद वहां की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों के दिनों में दोपहर के समय बाहर खुले में काम करने पर और खेतों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया.

इस समय काम करने पर रहेगी पाबंदी
दक्षिणी इटली के पुगलिया क्षेत्र के गवर्नर मिशेल एमिलियानो (Michele Emiliano) ने शनिवार को एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर अगस्त के महीने में अपराह्न 12:30 बजे से 4 बजे तक खेतों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्यपाल ने अपने अध्यादेश में कहा कि, ‘पुगलिया में हाल के कुछ हफ्तों में ऐसे दिन देखे गए हैं जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. बंदरगाह शहर ब्रिंडिसी सहित पुगलिया में कम से कम दो मेयरों ने सप्ताह में इसी तरह के उपायों को अपनाया था.’


एक हफ्ते पहले हुई थी मजदूर की मौत
गौरतलब है कि पुगलिया क्षेत्र इतालवी प्रायद्वीप (Peninsula) का ऐसा क्षेत्र है, जहां काफी गर्मी पड़ती है. पिछले सप्ताह खेत में काम करने के दौरान माली के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की तबीयत खराब हो गई थी. तबीयत खराब होने के बाद वह काम छोड़कर मोटरसाइकिल पर 15 किलोमीटर दूर अपने घर की ओर रवाना हो गया. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में वह चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

Share:

  • पाकिस्तान 35 लाख अफगानिस्तानियों को शरण दे चुका है, अब और शरणार्थी स्वीकार नहीं: शाह महमूद कुरैशी

    Mon Jun 28 , 2021
      मुल्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने रविवार को कहा कि अमेरिका (US) की वापसी के बाद अफगानिस्तान में हिंसा व अराजकता उत्पन्न हो सकती है और यदि तालिबान (Taliban) का इसपर नियंत्रण हो गया तो पाकिस्तान (Pakistan) इस देश से लगी सीमा (Border) बंद कर देगा. ‘हमने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved