img-fluid

Social media पर छाया पंजाबी सांग ‘मैं जावा कित्थे’

June 28, 2021

अभिनेत्री पूजा बिष्ट और विक्रम जैन (Actress Pooja Bisht and Vikram Jain) पर फिल्माया गया पंजाबी सांग (Punjabi Song) ‘मैं जावा कित्थे’ 25 जून को सनशाइन म्यूजिक (sunshine music) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। फैंस के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा हैं। रिलीज के बाद से यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं।
बता दें कि ‘मैं जावा कित्थे’ एक सैड सांग है। इस गाने को प्लेबैक सिंगर शाहिद माल्या ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है, जबकि संगीत सरल ने इसे कम्पोज किया है। गाने के लिरिक्स जसविंदर और शाहिद ने लिखे हैं। शहीद ने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में “गुरबाणी” से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब उनका यह नया गाना ‘मैं जावा कित्थे’ फैंस के बीच काफी मशहूर हो चुका है।



वहीं गाने का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक व लेखक राजीव एस रुइया ने किया है। राजीव ने इस गाने के साथ ही इंडस्ट्री में अपने गानों का शतक भी पूरा कर लिया है। ‘मैं जावा कित्थे’ गाना बहुत कम समय में दर्शकों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है। गाने में रोमांटिक कहानी दिखाई गई है, जो उन लोगों के दिलों को छू रही है जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई है।

Share:

  • ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के Confidential Documents गुमे, बाद में कीचड़ में हुए बरामद

    Mon Jun 28 , 2021
    लंदन। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी ने पिछले सप्ताह ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) को कहीं खो दिया था। इसके बाद इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर इन दस्तावेज़ों के पड़े मिलने से सनसनी फैली गई। इन दस्तावेजों में एक युद्धपोत और ब्रिटेन की सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved