img-fluid

Skoda ने भारत में लॉन्‍च की Kushaq एसयूवी, फीचर्स मिलतें हैं आकर्षक, जानें कीमत

June 28, 2021

नई दिल्ली। ऑटो कंपनी Skoda ने भारत (India) में आज अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज एसयूवी KUSHAQ को लॉन्च कर दिया है। ऑल-न्यू स्कोडा कुशाक की कीमत महज 10.50 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.60 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की गई है। स्कोडा कुशाक कुल तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ-साथ दो इंजन विकल्प में उतारी गई है। जिसका मुकबला भारत में Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। आइए विस्तार से बताते हैं, इस कार से जुड़ी खास जानकारी:

केबिन के अंदर फ़ीचर हाइलाइट्स:
वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए सपोर्ट, एंटी-पिंच फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है.


दो इंजन विकल्प
स्कोडा कुशाक को दो इंजन विकल्प मिलते हैं। जिसमें एक 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों इंजन हाई रिफाइनमेंट और सुपर स्मूथ हैं। कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म द्वारा तैयार किया जाने वाला पहला मॉडल भी है, जो आगे चलकर भारत में वीडब्ल्यू समूह के कई नए मॉडल को रेखांकित करेगा। जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.0-लीटर TSI पर वैकल्पिक छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल होगा। जबकि 1.5-लीटर TSI को सात-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

Share:

  • 48 घंटे में एक भी वैक्सीन नहीं मिली इंदौर को, आज सिर्फ दूसरा डोज

    Mon Jun 28 , 2021
    शासन के पास भी वैक्सीन का टोटा… आज मात्र 4 हजार ही लगेगी, बुधवार को होगा वैक्सीनेशन इंदौर। लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने को तैयार हैं, लेकिन शासन पर्याप्त वैक्सीन (Vaccine)  ही उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। बीते 48 घंटे में इंदौर को एक भी वैक्सीन का डोज भोपाल से नहीं मिला है। सिर्फ 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved