img-fluid

Italy : G-20 देशों की मंत्रीस्तरीय बैठक के बाद कई विदेश मंत्रियों से मिले Jaishankar, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

June 30, 2021

मटेरा । G-20 देशों की मंत्रीस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली (Italy) के मटेरा पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) काफी व्यस्त नजर आए. उन्होंने इस बैठक के इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग मुलाकात भी की. अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको, जापान और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में जयशंकर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) और परस्पर हित वाले वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की.

Dominic Raab से भी हुई बात
सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर (S. Jaishankar) ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के अलावा ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री डोमिनिक राब (Dominic Raab) से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद दिन में विदेश मंत्री ने इटली (Italy) के अपने समकक्ष लुइगी डी मायो से मुलाकात की और जी-20 विदेश मंत्रियों की इटली में सफल बैठक आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी. इस संबंध में जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की, उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया.


Flight बहाल करने पर दिया जोर
भारतीय विदेश मंत्री ने मैक्सिको (Mexico) के अपने समकक्ष मार्सेलो इबरार्ड सी. से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में तेजी लाने पर सहमत हुए. इस बारे में जयशंकर ने ट्वीट किया कि कोविड के समय में दवाओं के क्षेत्र में हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है. उन्होंने जापान (Japan) के विदेश मंत्री तोशीमिशु मोटेगी से मुलाकात की और क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की. साथ ही जयशंकर की सऊदी अरब (Saudi Arabia) के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान के साथ भी बात हुई. इस दौरान उन्होंने विमानों की जल्द आवाजाही बहाल करने पर जोर दिया.

Covishield का मुद्दा भी उठाया
जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान कोविड की स्थिति पर चर्चा हुई और विमानों की आवाजाही जल्द बहाल करने की अपील की गई. सामरिक भागीदारी और क्षेत्रीय स्थिति को लेकर भी वार्ता हुई. बाद में जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गार्नियू से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की. विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोनटेलेस से भी मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि यूरोप यात्रा के लिए कोविशील्ड को अधिकृत करने पर बात हुई. हम आगे भी बातचीत जारी रखेंगे.

Share:

  • मंदिरा बेदी के पति राज कौशल को आया हार्ट अटैक, निधन

    Wed Jun 30 , 2021
    मुंबई। एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया ह। खबर आने के बाद से फिल्‍म इंडस्ट्री में गमगीन माहौल हो गया है। बताया जाता है कि मौत की मुख्‍य वजह हार्ट अटैक (heart attack) बना है। मरने के पूर्व राज ने रविवार को ही दोस्तों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved