बीजिंग। चीन निर्मित कोविड रोधी टीके कोरोनावैक (Vaccine CoronaVac) की दो खुराकें बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित और प्रभावी हैं। इसके साथ ही यह मजबूत एंटीबॉडी बनाने में सक्षम हैं। इसका खुलासा एक अध्ययन में किया गया है।
‘द लांसेट इन्फेक्शियस डिजीज’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि सिनोवैक निर्मित ‘कोरोनावैक’ के 550 प्रतिभागियों पर किए गए पहले एवं दूसरे चरण के ट्रायल में शामिल 96 फीसदी से अधिक बच्चों और किशोरों को टीके की दोनों खुराक मिलने के बाद उनमें सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो गईं। शोधकर्ताओं ने बताया कि टीके के प्रतिकूल प्रभाव हल्के से लेकर मध्यम तक थे जिनमें इंजेक्शन लगने के स्थान पर दर्द सबसे सामान्य लक्षण रहा।
चीन के सिनोवैक लाइफ साइंसेज के छियांग गाओ के मुताबिक, वयस्कों की तुलना में बच्चों और किशोरों में कोरोना के आमतौर पर मामूली लक्षण होते हैं या कई बार लक्षण होते ही नहीं हैं। लेकिन कुछ बच्चों को गंभीर लक्षण होने की भी आशंका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved