img-fluid

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल को आया हार्ट अटैक, निधन

June 30, 2021

मुंबई। एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया ह। खबर आने के बाद से फिल्‍म इंडस्ट्री में गमगीन माहौल हो गया है। बताया जाता है कि मौत की मुख्‍य वजह हार्ट अटैक (heart attack) बना है। मरने के पूर्व राज ने रविवार को ही दोस्तों के साथ पार्टी की थी । उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ फोटो भी शेयर किया था और बताया था कि उनका रविवार का दिन बहुत ही शानदार तरीके से बीता है ।



बतादें कि राज इंडियन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर थे । राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है फिल्मों को डायरेक्ट किया है । इनके अलावा उन्होंने माई ब्रदर निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी-कभी को प्रोड्यूस भी किया था।

मंदिरा और राज की लव मैरिज थी। दोनों ने साल 1999 में शादी की थी और फिर साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने थे। मंदिरा और राज पहले एक बेटे के अभिभावक थे पर उन्होंने पिछले साल ही बेटी गोद ली थी। राज और मंदिरा लाइफ में बेटी के आने से काफी खुश थे । सोशल मीडिया पर सभी को इन दोनों ने ही अपनी बेटी तारा बेदी कौशल से मिलवाया था ।

Share:

  • केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के अकाउंट लॉक करने के मामले में संसदीय समिति ने Twitter से मांगा दो दिन में जवाब

    Wed Jun 30 , 2021
    नई दिल्ली। नए आईटी रूल्स (New IT Rules)लागू होने के बाद से केंद्र सरकार (central government)और ट्विटर (Twitter) में तनातनी का माहौल है. इस बीच सूचना व प्रौद्योगिकी से संबंधित संसद की स्थायी समिति (Standing Committee of Parliament on Information and Technology) ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) और कांग्रेस सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved