
भोपाल। कोरोना संकट (Corona) काल में महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है. एक जुलाई यानी आज से अमूल दूध(amul milk) 2 रुपये प्रति लीटर महंगा (costlier by Rs 2 per liter) हो गया.
अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.
यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दाम में मिलेगा. करीब डेढ़ साल के बाद है, जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved