मुरैना: मुरैना जिले में फर्नीचर व्यवसाय (furniture business) को वृद्धि करने के लिये मध्य प्रदेश सरकार आज इन्वेस्टर्स समिट कर रहे है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) की उपस्थिति में आयोजित समिट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सूक्ष्म एवं लघु उघोग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा भी शामिल होगें।
व्यवसायिओं को मुरैना-श्योपुर भिण्ड़ जिलो की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये उपलब्ध संसाधन की जानकारी दी जावेगी। इस समिट में दिल्ली से फर्नीचर का कारोबार करने वाले लगभग तीन दर्जन से अधिक व्यवसायी शामिल होगें। मुरैना में मध्य प्रदेश शासन तथा व्यवसायिओं के मध्य चर्चा के पश्चात् ईकाई स्थापना के लिये चयन किये गये क्षेत्र का भ्रमण भी कराया जायेगा। मुरैना के ऐतीं ग्राम पंचायत में स्थिति तैतायुगीन शनि मंदिर ले जाकर व्यवसायिओं को भगवान शनि देव के दर्शन के साथ उनका महत्व भी बताया जायेगा। इस समिट के बाद व्यवसायिओं द्वारा मुरैना में निवेश की संभावनाऐं व्यक्त की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved