
नई दिल्ली। कोलंबिया पुलिस (Colombia Police) ने देश के राष्ट्रपति (President) के हेलिकॉप्टर (helicopter) पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों के स्केच फेसबुक पर जारी किए हैं। इनका पता बताने पर 22 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
खास बात यह है कि एक स्केच में आरोपी की शक्ल फेसबुक के ही मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) से मेल खाती है। यह स्केच 28 फरवरी को फेसबुक पर अपलोड होने के बाद से हजारों लोगों ने इन पर प्रतिक्रिया दी है।
इन्हें साझा करते हुए जुकरबर्ग पर कई मजाकिया टिप्पणी भी की जा रही हैं। दरअसल कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक शुक्रवार को जिस हेलिकॉप्टर में सवार होकर जा रहे थे उसी पर कई गोलियां बरसाई गईं।
हेलिकॉप्टर में देश के रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और एक राज्य के गवर्नर भी थे। पुलिस ने जांच में कुछ संदिग्धों की पहचान की। इन्हें देखने वालों से मिली जानकारी के आधार पर आर्टिस्ट से दो स्केच बनवाए।
स्केच फेसबुक पर अपलोड करते राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि इन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद करें। पता बताने वाले को करीब 22 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा के साथ संपर्क के लिए फोन नंबर भी दिए गए। स्केच में एक की शक्ल मार्क जुकरबर्ग की शक्ल से मेल खाने के बाद पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved