
नई दिल्ली।स्टर शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) के अनुरोध पर सरकार ने एक अत्याधुनिक ‘रिकवरी’ उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी, जिससे इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले शारीरिक रूप से फिट बने रहने में मदद मिलेगी.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कहा कि 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता (Olympic silver medalist) के इस उपकरण की मांग करने के 24 घंटे के भीतर इसे खरीदने को मंजूरी दे दी गई. SAI ने हालांकि इस उपकरण के कीमत का जिक्र नहीं किया.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारत (India) के पदक दावेदारों में शामिल सिंधु इससे काफी खुश थीं. यह विशेष प्रकार का उपकरण है, जिससे खिलाड़ी को खेल के लिए खुद को फिट रखने में मदद मिलती है. इससे खिलाड़ी को दर्द, सूजन और खिंचाव को कम करने में सहायता मिलती है, जिसे बर्फीले पानी का इस्तेमाल होता है.
इसे खरीदने की प्रशासनिक मंजूरी के बाद सिंधु ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि SAI को ‘रिकवरी सिस्टम’ के लिए मेरे अनुरोध को मंजूरी देने में एक भी दिन का भी समय नहीं लिया.’ सिंधु ने कहा, ‘इससे लंबे ट्रेनिंग सत्र या मैच के बाद मुझे काफी मदद मिलेगी.’ टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved